विशेष

भास्कर अपडेट्स:I.N.D.I.A नेताओं की बैठक कल सुबह 11.30 बजे से, वर्चुअली होगी

 

I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक शनिवार (13 जनवरी) को सुबह 11.30 बजे वर्चुअली होगी। इस बैठक में गठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी। इसके अलावा I.N.D.I.A के संयोजक के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम.के स्टालिन, नीतीश कुमार समेत 14 पार्टियों को नेता हिस्सा लेंगे।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

दिल्ली पुलिस में 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 DCP का तबादला

 

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में 11 स्पेशल कमिश्नर और 16 DCP का तबादला कर दिया। इनमें दीपेंद्र पाठक, एचजीएस धालीवाल और रवींद्र सिंह यादव का नाम भी शामिल है। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्पेशन कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र I)

दीपेंद्र पाठक को सिक्योरिटी यूनिट में ट्रांसफर किया गया है। स्पेशल CP (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव अब लॉ एंड ऑर्डर जोन I के प्रमुख होंगे। स्पेशल CP एचजीएस धालीवाल को ट्रैफिक जोन II में भेजा गया है। स्पेशल CP एसएस यादव को आर्थिक अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। स्पेशल सीपी मधुप तिवारी लॉ एंड ऑर्डर जोन II के प्रमुख होंगे, जबकि स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुडा (1997-बैच आईपीएस) को पीसीआर (संचार) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

AAP उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने निर्विरोध जीता राज्यसभा चुनाव

 

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने शुक्रवार (12 जनवरी) को रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। तीनों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। अब उनका राज्य सभा जाना तय है। 8 जनवरी को तीनों ने राज्यसभा के अपना नॉमिनेशन फाइल किया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिया जाएगा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण

 

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति ने राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त मांगा है। वहीं, गुरुवार (11 जनवरी) को विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण सौंपा था।

देश के 16 राज्यों तक फैला कोविड का सब वैरिएंट जेएन.1, अब तक सामने आए 971 केस

 

कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 ने देश के 16 राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं। 11 जनवरी तक कुल मामलों की संख्या 971 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 250 केस महाराष्ट्र में हैं। कर्नाटक 199 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। राजस्थान में 30, छत्तीसगढ़ में 25, हरियाणा में 2, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 10 नवंबर से 8 जनवरी के दौरान किए गए टेस्ट के आधार पर है।

दिल्ली में इंटरस्टेट हथियार तस्करी का भंडाफोड़, पूर्व एथलीट सहित 3 लोग 12 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक इंटरस्टेट हथियार तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्टेट लेवल के पूर्व एथलीट सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई हैं। आरोपियों ने मध्य प्रदेश से हथियार खरीदे थे, जिन्हें दिल्ली-NCR में सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पिछले तीन साल में 150 से अधिक हथियार सप्लाई किए हैं।

DRDO ने न्यू जनरेशन आकाश मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया

 

डीआरडीओ ने आज (12 जनवरी) की सुबह 10.30 बजे ओडिशा के तट परइंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से न्यू जनरेशन AKASH ( AKASH NG) मिसाइल का सक्सेसफुल फ्लाइट टेस्ट किया है। इस दौरान मानवरहित टारगेट को मिसाइल से सटीकता से टारगेट किया और फिर नष्ट किया।

सूरत में इमारत पर लगाया 115 फीट की भगवान श्रीराम के प्रिंट वाला बैनर

 

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। गुजरात के सूरत में इमारतों पर भगवान श्रीराम के प्रिंट वाले बड़े-बड़े बैनर और झंडे लगाए जा रहे हैं। ऐसी ही एक इमारत पर 115 फीट का बैनर लगाया गया है। इस पर जय श्री राम का नारा भी लिखा हुआ है।

पंजाब में घने कोहरे के कारण ट्राला में पीछे से जा घुसी स्विफ्ट कार, 4 युवकों की मौत

 

घने कोहरे के कारण पंजाब के तरनतारन में आज (12 जनवरी) सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्राला में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई है।नेशनल हाईवे-54 पर हरिके बाइपास पर यह हादसा हुआ है। सामने आया है कि खराबी आने के कारण ट्राला हाइवे किनारे खड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...